LAVA O2: हेलो दोस्तों अगर आप भी कम दाम में एक अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा अवसर है। Lava कंपनी बहुत ही कम दामों पर अच्छा फीचर्स वाला फोन लॉन्च कर करने वाला है आईये इस आर्टिकल में विस्तार से इस फोन के बारे में जानते हैं।
दोस्तों जैंसा की आप सभी को पता है 27 तारिक को Lava एक नया सीरीज O2 को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। यह फोन Android 13 version में 1.8 GHz Hexa Core और Unisoc T616 के साथ launch की जाएगी।
Lava O2 Full Specifications and Details In Hindi
Camera: अगर आपको भी फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग का शौक है तो तो आप इस फोन का Experience जरूर लें, इसमें 50mp का primary camera Dual Setup के साथ है जिससे कि आप आसानी से hd वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं एवं साथ ही साथ Selfie camera 8mp की मिलने वाली है।
Display: इसमें आपको एक बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी जो 6.5 इंच की LCD display 90hz रिफ्रेश रेट की punch hole display होने वाली है इससे आप गेम भी बड़ी आसानी से खेल सकते हैं।
Storage: Lava O2 के इस धासु फोन की बड़ी विशेषता यह है कि इसमें 8GB रैम एवं 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसमें आप अधिक app डाऊनलोड कर के चला सकते हैं और आपके फोन में hang की समस्या नहीं आएगी।
Battery: Lava O2 के इस फोन में आपको 5000 mAh की बैट्री एवं 18w की Type – C की चार्जर मिल रही है। यह पावरफुल बैट्री शानदार बैकअप भी देगी जिससे आपका फोन एक बार फूल चार्ज करने पर लंबे समय तक चलेगी।
यह भी पढ़े: