अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हो तो ईस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ो। आज आपको एक interesting upcoming Realme 12X 5G फोन के बारे में बताऊँगा, की इसमें आपको क्या क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे और यह भारत में कब launch होने वाली है और इसकी कीमत कितनी होने वाली है।
6100 Media Tek Dimensity वाली Realme की इस सीरीज की शुरुआती कीमत मात्र 11,999 रुपये रहने वाली है जो कि Realme की अब तक कि सबसे सस्ती फोन में से एक है।
Realme 12x 5G full Specifications & Details In Hindi
Camera: Realme 12 X 5G फोन में एक खुसबुरत डिजाइन वाला wide angel primary ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ ही LED Flash Light भी दिया जा रहा है जो कि 50 MP की होने वाली है वहीं अगर Front camera की बात करें तो यह 8MP की wide angel lens 30fps की दी जा रही है। Back Camera से आप ful hd quality में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Display: Realme के इस कुल लुकिंग वाले फोन में 6.67 इंच की IPS LCD की Punch Hole वाली डिस्प्ले 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ मिलने वाली है। अगर आप गेमिंग फोन चाहते हैं तो इस फोन का experience जरूर लें।
Battery: Android 14 Virsion में Launch होने वाले इस फोन में 5000 mAh की बैट्री और 15W की फास्ट चार्जर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जो कि लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम है।
RAM & Storage: मात्र 11,999 रुपये में मिलने वाली Realme के इस फोन में 12GB रैम एवं 256 GB इंटरनल स्टोरेज 2TB देखने को मिलेगा। इसकी ip Rating 54 है जो कि यह आपके फोन को धूल और पानी से बचाने में काफी हद तक मदद करेगी।
यह भी पढ़े→