How to Edit Photo like Photoshop in Mobile

Photoshop हेलो दोस्तो केसे हो आप लोग आशा करता हु बढ़िया होंगे आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा की केसे आप फोटोशॉप के तरह अब मोबाइल में एडिट करे सारी जानकारी इस आर्टिकल में आपको देने वाला हु अगर आपको जानना है की केसे आप फोटोशॉप के तरह फोटो एडिट अब मोबाइल में करे तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते है।

Photoshop के तरह mobile में एडिट केसे करे?

फोटोशॉप के तरह फोटो को एडिट करने के लिए आपको सबसे पहले उसके टूल्स में बारे में जानकारी होना चाहिए चाहे कोई भी फोटो एडिटिंग एप हो टूल्स के बारे जानकारी हो तो आप सभी सॉफ्टवेयर को यूज आसानी से कर सकते है जहां तक बात रहा फोटोशॉप का तो आप उस तरह का फोटो मोबाइल में आसानी से यूज कर सकते है कुछ मोबाइल एप को सहयता से तो चलिए आपको कुछ मोबाइल एप का नाम बताता हु जिसके जरिए आप अपने फोटो को फोटोशॉप के तरह एडिट कर पाओगे।

एडिट करने से पहले ये तय कर ले की आपको किस तरह का फोटो एडिट करना है और फोटो एडिट करने से पहले उसमे उपयोग होने वाले बैकग्राउंड png को डाउनलोड कर के रख ले जिससे आपका समय बचेगा उसके बाद फोटो एडिटिंग का process आप शुरू कर सकते है।

Photo को मोबाइल में edit कैसे करे→

देखिए सभी के पास तो लैपटॉप और कंप्यूटर नहीं होता लेकिन आप अपने मोबाइल में भी फोटो को आसानी से अच्छे क्वालिटी में एडिट कर सकते है सबसे महत्वपूर्ण बात है की सही एप का जानकारी हो अगर आप फोटोशॉप के तरह मोबाइल में फोटो को एडिट करना चाहते है तो आपको दो या फिर तीन ऐप्स का मदद लेना पड़ेगा लेकिन आपको टेंशन नहीं लेना यह आप बहुत ही आसान है आप इसमें आसानी से फोटो को एडिट कर सकते है तो चलिए मैं आपको ऐसे तीन एप का नाम बताता हु जिसके जरिए आप अपने फोटो को बिल्कुल फोटोशॉप के तरह एडिट कर सकते है।

1. PicsArt →Piscart जिसके जरिए आप अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है अपने फोटो में png एड कर सकते है इस एप के जरिए आसानी से आप मैनुपुलेशन फोटो एडिट कर सकते है।

2. Autodesk→ इस एप की मदद से आप अपने फोटो या फिर अपना फेस या फिर हेयर को अच्छे क्वालिटी में एडिट कर सकते है और फोटोशॉप के तरह फेस को स्मूथ भी कर सकते है।

3. Lightroom→ यह एप फोटोशॉप के ही कंपनी का है जिसके अंदर बिल्कुल हाई क्वालिटी का कलर ग्रेडिंग कर सकते है जोकि आपके फोटो को बहुत प्रोफेशनल बना देता है।

Conclusion →

इन तीनो आप की सहायता से अपने फोटो को आसानी से फोटोशॉप के तरह एडिट कर पाएंगे लेकिन सबसे पहले आप अपना एक माइंडसेट बनाए की किस तरह का आपको फोटो एडिट करना है और एप के टूल्स में बारे में अच्छे से जाने फिर आपको मोबाइल में भी किसी भी प्रकार के एडिटिंग कर पाएंगे।

डाउनलोड करें Lightroom Presets

Join telegram

हेलो दोस्तो, मेरा नाम सचिन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला है। इस वेबसाइट में आपको मैं टेक,ऑटोमोबाइल और देश दुनिया से जुड़े हुए खबरे दूंगा साथ में आपको स्टॉक मार्केट से जुड़े खबरे भी मिलते रहेंगे।

Leave a Comment