Realme Narzo 70 Pro 5G: अगर आप भी पुराने डिजाइन वाले स्मार्टफोन से बोर हो चुके हो तो आप Realme NARZO 70 Pro 5G फोन का इंतजार कर लो। यह फोन 19 मार्च को लॉन्च होने वाली है, इसकी फीचर्स आपको बहुत पसंद आने वाली हैं। आइये जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स और दिखने में यह कैंसा होने वाला है।
ये फोन Realme का सबसे फास्टेट फोन है और यह 5G फोन है। यह फोन 7050 Media Tek Dimensity और 2.6 GHz Hexa Core Performance के साथ मात्र 22,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च होने वाली है।
Realme Narzo 70 Pro 5G Full Details & Specifications in Hindi
Display: इस फोन की Highlight फीचर्स है इसकी Unbreakable Display जो कि 120 hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 OLED की Punch Hole वाली मिलने वाली है।
Battery: NARZO के Android 14 के इस फोन में 5000mAh की बैट्री 67W सुपर vooc Type – C Charging भी उपलब्ध कराई जाएगी।
Camera: इसमें 50 मेगापिक्सल की चार बैक कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा देखने को मिलेंगे, जिससे 30 fps की क्वालिटी के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो यह फोन आपके लिए हो सकती है।
रैम और स्टोरेज: कमाल के फीचर्स वाले इस फोन में आपको 8GB रैम एवं 128GB इंटरनल स्टोरेज 2GHz Hexa Core के साथ मिलेगी।
यह भी पढ़े→