अगर आपको भी एक अच्छा और बेहतर फोटो एडिटर बनना है जैसे की Nsb Picture, Taukeer editz इन सब के तरह तो आज मैं इसका Secret Trick बताने वाला हु की ये सब बड़े बड़े एडिटर किस तरह से अपने फोटो को एडिट करते है,जिससे आप भी एक बेहतर फोटो एडिटर बन सकते हो,उसके लिए आपको इस ब्लॉग को पूरा पढ़ना पड़ेगा अगर आप एक भी प्वाइंट मिस कर जाओगे तो सायद आप नहीं सिख पाओगे, तो चलिए शुरू किया जाए।
फोटो एडिटर कैसे बने?
सबसे पहले एक परफेक्ट फोटो एडिटर बनने के लिए आपको सभी चीजे ध्यान में रखनी होती है जैसे की फोटो क्लिक करना,एक अच्छा फोटो एडिट करने के लिए फोटो का अच्छा भी होना जरूरी है,उसके बाद ये देखना की किस तरह का फोटो है जिसको आप एडिट करने वाले है,उसके बाद आपको किस तरह का फोटो एडिट करना है,बैकग्राउंड सेलेक्ट करना,हेयर एडिट करना,फेस एडिट,इफेक्ट एड करना,उसके बाद ये डिपेंड करता है की आप फोटो किस डिवाइस पर एडिट कर रहे है वो लैपटॉप है या फिर एंड्रॉयड फोन।
जरूरी नहीं है की एक अच्छा फोटो एडिट करने के लिए या फिर फोटो एडिटर बनने के लिए आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर का ही होना जरूरी है आप अपने फोन से भी बहुत अच्छे अच्छे फोटो एडिट कर सकते हो और एक अच्छा फोटो एडिटर बन सकते हो,बस थोड़ा कंप्यूटर या लैपटॉप में सभी चीजे जैसे बैकग्राउंड चेंज करना,फेस स्मूथ करना,हेयर एडिट करना,इफेक्ट एड करना और जो भी आप करना चाहते हो वो एक ही एप में कर सकते हो और फोन में आपको अलग अलग एप्लीकेशन का यूज करना होता है लेकिन आप फिर भी अपने फोन में बहुत आसानी से फ़ोटो एडिट कर सकते हो और फोटो एडिट करने के कुछ नियम का जानना भी बहुत जरूरी है जोकि मैने आपको आगे बताया है जोकि आपके लिए बहुत जरूरी है।
Important Rule Of फोटो Editor
1. एक बहुत अच्छा फोटो क्लिक करना जोकि आप अपने फोन से भी कर सकते है अगर आपके पास कमरा है तो कोई बात ही नहीं उसमे का उसका कुछ सेटिंग्स जान के बहुत हाई क्वालिटी का फोटो क्लिक कर सकते है।
2.फोटो एडिट करने के लिए जरूरी है की फोटो भी अच्छी क्वालिटी का सेलेक्ट करे यानी की उसका क्वालिटी खराब नहीं होना चाहिए,अगर आपकी फोटो की क्वालिटी KB में है तो वो फोटो सही से एडिट नहीं हो पाएगा यानी की आपको फोटो कम से कम 1-2 MB का फोटो होना चाहिए।
3.आपके पास एक माइंड सेट जरूर होना चाहिए की आपका फोटो किस तरह का है और उसे आपको किस तरह का एडिट करना है जोकि सबसे जरूरी है।
4.आप फोटो को जिस तरह से एडिट करना चाहते है सबसे पहले उसके मैटेरियल को डाउनलोड करे रख ले जिससे आपको एडिट करते समय डाउनलोड करना न पड़े।
5. अगर आप लैपटॉप में एडिट कर रहे है तो आप एक ही सॉफ्टवेयर में सभी फोटो का काम कर सकते है लेकिन अगर आप अपने फोटो को मोबाइल में एडिट कर रहे है तो उसके लिए सही एप के सेलेक्ट करना भी जरूरी है,मैं आपको कुछ नाम सजेस्ट कर देता हु जोकि बड़े बड़े फोटो एडिटर भी यूज करते है,जैसे की picsart,Adobe Lightroom Mobile,Snapseed,Autodesk और Etc, आप इन सभी एप का यूज करके अपने फोटो को एक बहुत बहुत बढ़िया क्वालिटी में एडिट कर सकते है और ये सारे आप आपको Playstore पर फ्री में Available मिल जाते है।
6. सबसे जरूरी चीज यह है की आप जिस सॉफ्टवेयर या फिर एप्लीकेशन में फोटो को एडिट कर रहे है उसके टूल्स के बारे में जानना अगर आपको यही नहीं पता तो आप अपने फोटो को एडिट ही नहीं कर पाएंगे इसलिए आप सबसे पहले उसके टूल्स के बारे में जान ले समझ ले फिर करे और अगर आपको उसके टूल्स के बारे में जानता है तो आप यूट्यूब का सहयता ले सकते है।
7.अपने यहां तक सभी नियम जान लिया तो उसके बाद आता है फोटो एडिट करना आप एक बार में तो परफेक्ट फोटो एडिटर नहीं बन सकते ले आपको कंसिस्टेंसी बनाए रखना है और फोटोज एडिट करते रहना है और आप उसके बाद एक परफेक्ट फोटो एडिटर बन सकते हो।
अपने यह सब पढ़ने के बाद आशा करता हु आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और दिया गया जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो और आप आगे जाके Nsb Picture,taukeer editz, और भी कई सारे फोटो एडिटर है शायद जिनको आप जानते भी हो आप उनके तरह अपने फोटो को एडिट कर पाए।