What Is Lightroom Presets? Lightroom प्रेसेट्स क्या है

हेलो दोस्तो तो कैसे हो आपसभी लोग आशा करता हु बढ़िया होंगे मैं हूं सचिन कुमार और फिर से हाजिर हूं एक और नए ब्लॉग के साथ और आज के इस ब्लॉग में आपको बहुत ही कमाल की महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हु अगर आप lightroom प्रेसेट्स मोबाइल एप यूज करते हो तो आपको जानना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपका बहुत फायदा हो सकता है।

अगर आप एक फोटो एडिटर हो या फिर फोटो एडिट करते हो तो ये जानकारी आप सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है अपने बहुत सारे फोटो एडिटिंग के लिए एप्लीकेशन देखे होंगे तरह तरह के और आप सब में से कई लोग तो यूज भी करते होंगे है न लेकिन आपके लिए मैं आज जो जानकारी लाया हु उसे पढ़ने के बाद आप कोई और फोटो एडिटिंग एप नहीं ढूंढने वाले हो अगर आप कोई ऐसा एप ढूंढते थे जिससे आपकी फोटो जल्दी से जल्दी एडिट हो जाए और आपका समय जाया न हो तो आप बिलकुल सही जगह आए है बस आपको इतना करना है की आपको इस ब्लॉग को पूरा पढ़ना है तभी आप जान पाएंगे की मैं किस चीज के बारे में बताने वाला हु तो चलिए शुरू करते है।

lightroom प्रेसेट्स क्या है?पूरी जानकारी

तो अब मैं आपको बताने वाला हु की lightroom प्रेसेट्स क्या है आप में से कई लोगो ने इसके बारे में नही सुना होगा और बहुत से लोगो ने सुना होगा,तो दोस्तो आज में इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हु की Lightroom Presets क्या है,इसको आप कहां से डाउनलोड कर सकते है और कैसे आप इसको यूज कर पाएंगे तो दोस्तो इसके लिए आपको इस ब्लॉग को पूरा पढ़ना पड़ेगा तभी आप जान पाएंगे तो मैं सबसे पहले आपको बताता हु की Lightroom Presets क्या है।
सबसे पहले इसके लिए आपके फोन में Lightroom Mobile एप का होना जरूरी है अगर आपके फोन में Lightroom एप नहीं है तो आप आसानी से Playstore पर जाके डाउनलोड कर सकते है उसके बाद ही आप इसका प्रयोग कर पाएंगे।
Lightroom प्रेसेट्स एक प्रकार का इमेज होता है जो समय इमेज के तरह नहीं होता क्योंकि यह RAW फाइल के रूप में होता है इसमें जिस तरह का एडिटिंग क्या होता हा उसका सेटिंग इस RAW फ़ाइल के अंदर सेव होता है और आप इसका प्रयोग सिर्फ अपने Lightroom app या फिर सॉफ्टवेयर में ही कर सकते है आपको इस फाइल को lightroom एप में एड करना होता है उसके बाद आप इसके सेटिंग को कॉपी करके डायरेक्ट अपने फोटो पर पेस्ट करना है और आपका फोटो कुछ ही सेकंड में एडिट हो जायेगा।

प्रेसेट्स

Lightroom Presets से फोटो एडिट कैसे करे

तो दोस्तो अपने उपर के Paragraph में जान ही लिया की Lightroom प्रेसेट्स क्या होता है मैं आपको पूरा डिटेल्स में समझाया अब मैं बताता हु की आप इसका उपयोग करके अपने फोटो को एडिट कैसे कर सकते है अगर आप एक बार इसके बारे में जान जायेंगे तो आपका फोटो एडिटिंग करने में बहुत समय बचने वाला है क्योंकि यहां पर सिर्फ आपको कॉपी और पेस्ट करके फोटो एडिट करना है जी हां अपने बिलकुल सही सुना यहां पर आप सिर्फ कॉपी और पेस्ट करके फोटो एडिट कर सकते है।
और आपको बता दू की Lightroom Presets बहुत तरीके के होते है जिसमे भिन्न प्रकार के टोन पाए जाते है आप अपने मरजी से जिस टोन को आपको अपने फोटो पर अप्लाई करना है उस टोन को आपको कॉपी करना है और अपने फोटो पर पेस्ट कर देना हा और आपका फोटो एडिट हो जायेगा।
अब आप सोचेंगे कि हम इन सब टोन यानी Lightroom Presets को कैसे डाउनलोड करे और कहां से डाउनलोड करे तो दोस्तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नही है मैने आपको ब्लॉग के आगे में बता रखा है की आप कैसे और कहां से Lightroom प्रेसेट्स को डाउनलोड कर सकते है साथ ही साथ में ये भी बताया है की कैसे आप इसको यूज भी कर सकते है तो बने रहिए आप हमारे ब्लॉग पर।

प्रेसेट्स

Lr प्रेसेट्स कहां से डाउनलोड करे?

तो मैंने आपको Lightroom Presets के बारे में बहुत सारी जानकारी दे दी है अगर अपने ध्यान से नही पढ़ा तो आप सही से इसके बारे में आप नही जान पाएंगे इसलिए आप पहले दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े जिससे आपका ही फायदा होने वाला है,तो आपको अब मैं बताता हु की आप सब Lightroom Presets को कहां से डाउनलोड करेंगे तो आप सभी लोग बहुत कन्फ्यूज हो रहे होंगे तो चलिए अब आपका इंतजार खत्म हुआ,आप इसको बहुत सारे प्लेटफार्म पर से डाउनलोड कर सकते है जैसे की YouTube, Telegram,Google। और इत्यादि जगह से बस आपको इनसभी प्लेटफार्म पर जाके सर्च करना होता है आपको सर्च क्या करना है Lightroom Presets और आपके सामने रिजल्ट हाजिर होगा।
लेकिन आप सभी को एक बात बता दू की यह हर जगह फ्री में उपलब्ध नही है तो आप इसे हमारे ब्लॉग पर से भी डाउनलोड कर सकते है जिसका लिंक मैने नीचे से दिया है और आप आसानी से यूज भी कर पाएंगे।

Lightroom Presets को यूज कैसे करे?

तो मैंने आपको Lightroom Presets क्या हा यह भी बता दिया कैसे डाउनलोड करना है यह भी बता दिया अब मैं आपको बता देता हु की इसको यूज कैसे करना है तो डाउनलोड करने के बाद जैसा की आपको मैने पहले भी बताया की आपके मोबाइल या फिर लैपटॉप में Lightroom एप या फिर सॉफ्टवेयर का होना जरूरी है तभी आप इसको यूज कर पाएंगे तो इसलिए आपको सबसे पहले आपको Lightroom एप को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको इसके अंदर डाउनलोड किए गए प्रेसट्स को एड करना है साथ ही में आपको उस फोटो को भी एड करना है जिसको आप एडिट करना चाहते है तो आप प्रेसेट्स को lightroom में ओपन करना है उसके सेटिंग को कॉपी करना है बैक आ जाना है फिर आपको अपने इमेज को ओपन करना हा वहां पर आपको पेस्ट सेटिंग करना है बस आपके फोटो पर वह टोन आ जायेगा और आपको फोटो कुछ ही सेकंड में एडिट हो के त्यार हो जायेगा।
कैसे लगा आपको आज का ब्लॉग हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं मैं आशा करता हु आपको सभी चीजे आसानी से समझ आ गई होंगी।

DOWNLOAD

Join telegram

हेलो दोस्तो, मेरा नाम सचिन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला है। इस वेबसाइट में आपको मैं टेक,ऑटोमोबाइल और देश दुनिया से जुड़े हुए खबरे दूंगा साथ में आपको स्टॉक मार्केट से जुड़े खबरे भी मिलते रहेंगे।

Leave a Comment