How do I edit Photos on My Phone?

हेलो दोस्तो तो कैसे हो आपसभी लोग आशा करता हु ठीक होंगे मेरा नाम है सचिन और आज मैं आपको बहुत इंट्रेस्टिंग टॉपिक के बारे में बताने वाला हु,आप लोगो के बहुत सारे सवाल होता है,जिसमे से एक है की क्या आप अपने फोटो को फोन पर एडिट कर सकते है(how Do I edit Photos On My Phone) तो चलिए मैं आपको बताता हु की,आप अपने मोबाइल फोन में अपने Photo edit कैसे कर सकते हो वो भी बढ़िया क्वालिटी में इसके लिए आपको ब्लॉग को आगे बिलकुल ध्यान पूर्वक पढ़ना है तो चलिए शुरू किया जाए।

How I Edit Photo On My Phone?

सबसे पहले आपके मन में ये प्रश्न आता है की क्या आप अपने मोबाइल में अपने फोटो को एडिट कर सकते है,तो इसका उत्तर है बहुत आसानी से और बहुत अच्छा फोटो एडिट कर सकते है कैसे कर सकते है और किस Application की सहायता से कर सकते है,वो मैं आपको ब्लॉग में आगे बताने वाला हु और एक नही बल्कि 3 बेस्ट मोबाइल एप के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने फोटो को बहुत बढ़िया क्वालिटी में photo edit कर पाएंगे आप जैसे चाहो वैसे तो आगे बढ़ते है।
फोटो एडिट करने के लिए सबसे पहले जरूरत होती है एक एप की उसके बाद जरूरत होती है की आपको उस एप के बारे में सही से पता है मैं आपको एक बात बता दू की एक एप से ज्यादा जानकारी आपको उसके टूल्स के बारे में होना चाहिए तभी आप अपने फोटो को सही तरीके से एडिट कर पाएंगे,अगर आपको उसके टूल्स के बारे में ही नहीं पता होगा तो आप कैसे फोटो एडिट कर पाएंगे और ज्यादातर मोबाइल एप में एक ही तरह के टूल्स होते है,तो सबसे ज्यादा जरूरी है टूल्स के बारे में जानना अगर आपको टूल्स के बारे में नहीं पता तो किसी और ब्लॉग में आपको टूल्स के बारे में बताऊंगा पहले 3 बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन के बारे में बताता हु जिसको यूज करके आप अपने फोटो को अपने मोबाइल में एडिट कर पाओगे।

Top 3 Best Photo Editing App For Mobile-

मैंने टॉप फोटो एडिटिंग एप में जिसको की आप अपने फोन में यूज करके अपने फोटो को एडिट कर सकते हो,ऐसे 3 बेस्ट मोबाइल एप के बारे में बताया है,जिससे आप अपने फोटो को मोबाइल में एडिट कर सकते हो।

Picsart:-

सबसे पहला और और सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग मोबाइल एप में आता है Picsart जिसके बारे में अपने एक न एक बार तो जरूर ही सुना होगा अगर नही सुना है तो आपको इसके बारे में बताता हु,यह एप आपको playstore पर उपलब्ध मिल जायेगा जिसको आप अपने फोन में आसानी से इंस्टॉल कर सकते हो और इसका यूज करके अपने फोटो को अपने फोन में एडिट कर सकते हो।

Picsart

Lightroom-

दूसरे नंबर पर आता है Lightroom मोबाइल एप दोस्तो मैं आपको बता दू यह फोटो एडिटिंग के लिए बहुत कमला का मोबाइल एप है,इसको बहुत बड़े बड़े एडिटर भी यूज करते है अपने फोटो एडिटिंग के लिए इससे आप अपने फोटो का बहुत अच्छे से कलर ग्रेडिंग कर सकते हो यह एप भी आप आसानी से Playstore से इंस्टॉल कर सकते हो।

Photo edit

Snapseed-

तीसरे नंबर पर मैने रखा है Snapseed एप को अगर आप बैगेनर हो या फिर फोटो एडिटिंग का शुरुआत कर रहे हो तो आपके लिए यह फोटो एडिटिंग एप बहुत बढ़िया होने वाला है,क्योंकि यह सबसे आसान फोटो एडिटिंग एप में आता है जिसमे की आप बहुत आसानी से अपने फोटो को एडिट कर पाओगे,यह एप भी आपको Playstore पर उपलब्ध मिल जायेगा।

photo edit

मैंने जितने भी आपको मोबाइल फोटो एडिटिंग के बारे में बताया सभी एप Playstore पर उपलब्ध है,जिसको आप बिलकुल फ्री में अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके अपने फोटो को अपने ही मोबाइल में एडिट कर सकते हो,मैं आशा करता हु की अपने इस ब्लॉग की जानकारी से संतुष्ट होंगे।

Join telegram

हेलो दोस्तो, मेरा नाम सचिन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला है। इस वेबसाइट में आपको मैं टेक,ऑटोमोबाइल और देश दुनिया से जुड़े हुए खबरे दूंगा साथ में आपको स्टॉक मार्केट से जुड़े खबरे भी मिलते रहेंगे।

Leave a Comment