हेलो दोस्तो तो कैसे हो आपसभी लोग आशा करता हु बढ़िया होंगे मेरा नाम है सचिन और आज मैं आपके कुछ डाउट्स को क्लियर करूंगा और साथ ही साथ Lightroom मोबाइल एप की महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा तो आप बने रहिए हमारे ब्लॉग और और आपको ध्यान से पढ़ना है,क्योंकि सभी चीजे मैने आपको विस्तार में समझाया है तो चलिए शुरू करते है।
तो आप सभी का सवाल यह है की Lightroom एप क्या फ्री के लिए है तो चलिए मैं आपको विस्तार में बताता हु तो सबसे पहले बता दू की Lightroom एप हमारे मोबाइल और लैपटॉप सभी के लिए अलग अलग है,अगर मैं आपको lightroom Pc के बारे में बताऊं तो उसमे बहुत सारे टूल्स ऐसे मिल जायेंगे जो की Lightroom के अंदर उपलब्ध नहीं है,लेकिन फिर भी देखा जाए तो आपको Lightroom मोबाइल एप के अंदर आपको उतने पर्याप्त मात्रा में टूल्स मिल जायेंगे की जिससे आप अपने एक सामान्य इमेज को एक आकर्षित या फिर आपको जैसे भी टोन पसंद हो उसमे एडिट कर सकते है आगे में आपको कुछ एडिटिंग टिप्स भी देने वाला तो कृपया करके ब्लॉग को पूरा पढ़ने का कष्ट करे।
Is Lightroom For Free?
चलिए अब मैं आपको बताता हु की lightroom एप या फिर सॉफ्टवेयर सबके लिए फ्री है की नहीं तो मैं आपको बता दू की ऐसा नहीं है,अगर आप lightroom सॉफ्टवेयर को अपने Pc में यूज कर रहे है तो आपको कुछ पैसे देने पड़ेंगे सॉफ्टवेयर को खरीदने के लिए जिससे आपके pc में lightroom के सभी टूल्स या फिर फंक्शन पूरी तरह से खुल जायेंगे और इसी तरह कुछ Lightroom एप के लिए भी है लेकिन यहां पर आपको कुछ टूल्स पहले ही फ्री में मिल जाते है,जिससे आप अपने फोटो को काफी अच्छा या फिर सुंदर सा एडिट या फिर कलर ग्रेडिंग कर सकते है।
Lightroom मोबाइल एप-
lightroom मोबाइल एप के बारे में बात करूं तो यह आपको Playstore पर उपलब्ध मिल जायेगा,जिसको आप बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकेंगे और उपयोग भी लेकिन इसमें कुछ 1-2 टूल्स जिसको यूज करने के लिए आपको पैसे देने की जरूरत पड़ सकती है,लेकिन आपको मैं बता दू आपको आप उस टूल्स के बिना भी जितने भी बाकी के टूल्स है उसके मदद से अपने फोटो को बहुत ही आकर्षित बना सकते है,बाकी आप चाहे तो कुछ पैसे देके पूरे टूल्स को ओपन कर सकते है जो की आपको एप में ही पता चलेगा।
कुछ मोबाइल के एडिटिंग टिप्स-
जैसा कि मैंने आपको अपने ब्लॉग के शुरुवात में बोला था आपको मैं Lightroom एप के कुछ एडिटिंग के टिप्स दूंगा,तो चलिए बताता हु धमाकेदार टिप्स अगर आप अपने फोटो को Lightroom एप में एडिट या फिर कलर ग्रेडिंग करते है तो आपका बहुत समय लग जाता है अगर मैं आपसे कहूं की उतने ही समय में आप 1 नही बल्कि 10 से 20 फोटो एडिट कर पाए तो जी हां बिलकुल सही बोल रहा हूं,मैं आपको बता दू की मोबाइल एप में आपको एक प्रेसेट्स का भी टूल्स दिया गया है जिसको आप फ्री में यूज कर सकते है नहीं तो आप काफी सारे प्रेसेट्स यूट्यूब या फिर गूगल से डाउनलोड करके यूज करके अपने फोटो को कुछ ही सेकंड में एडिट कर पाओगे जिससे आपका काफी समय बच सकता है,तो कैसा लगा आपको मेरा ये टिप्स मैं आशा करता हु की पसंद आया होगा।