DNG प्रेसेट्स कैसे बनाए?मोबाइल में

अगर आप मेरे ब्लॉग के रेगुलर देखने वाले है तो आपको मैने अभी तक प्रेसेट्स के बारे में बहुत कुछ बता दिया है,लेकिन आपको आज मैं कुछ नया बताने वाला हु जैसे की आपको मैने बहुत सारे Lightroom के प्रेसेट्स भी दिए है लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा की आप खुदका DNG प्रेसेट्स कैसे बना सकते है वो भी अपने मोबाइल फोन में,ये ब्लॉग आप लोगो के लिए बहुत लाभदायक होने वाला है इसलिए ब्लॉग को पूरा पढ़े सभी चीजे स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हु तो चलिए शुरू करते है।

आप सभी को अगर Lightroom प्रेसेट्स के बारे में नहीं पता तो आप हमारे पहले की ब्लॉग को पढ़कर उसके बारे में जान सकते है मैने आपको मेरे पीछे दिए गए आर्टिकल में बहुत सारी चीजों के बारे में बताया है,तो अब मैं आपको बताता हु की आप अपने मोबाइल फोन से DNG प्रेसेट्स कैसे क्रिएट कर सकते हो या फिर बना सकते है।

DNG प्रेसेट्स बनाना सीखें अपने मोबाइल में→

आप सभी को लगता होगा की हम DNG प्रेसेट्स को सिर्फ लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में बना सकते है लेकिन ऐसा नहीं हा ये चीज आप अपने फोन में भी कर सकते है तो आपको पूरा डिटेल्स में बताने वाला हु,हम DNG प्रेसेट्स को बनाने के लिए दो एप्लीकेशन का यूज करने वाले है वो भी अपने मोबाइल फोन में,ये दोनों एप्लीकेशन आपको Playstore पर फ्री में Available मिल जायेगा जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

DNG प्रेसेट्स के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां click करे →

हम इसके लिए दो एप का यूज करने वाले है पहला जिसका नाम है Pixlab और दूसरा जिसका नाम है Lightroom, तो सबसे पहले आपको वह फोटो ले लेना है जिसके ऊपर आप DNG प्रेसेट्स क्रिएट या फिर बनाने वाले हो, उस फोटो को आपको Pixlab के अंदर ओपन कर लेना है और आपको वहां पर टैक्स वाले ऑप्शन में जाके जोन सा आप DNG प्रेसेट्स बनाने वाले है उसका नाम एड कर लेना है,उसको अपने हिसाब से डिजाइन भी कर सकते हो,आपको यहां पर बहुत सारे Font देखने को मिल जाते है जिसके आपको बहुत आसानी होगी ये सब करने के बाद आपको इमेज को सेव कर लेना है।

Lightroom प्रेसेट्स बनाना सीखें→

इसके बाद को अपने Lightroom एप को ओपन करना है,फिर उसके बाद आपको जिस भी टोन का DNG प्रेसेट्स बनाना है,उसके लिए आपने अभी जो फोटो को टैक्स एड करके सेव क्या था उसको lightroom में एड कर लेना है उसके बाद उस फोटो पर वह टोन डाल देना है,जोन सा आप प्रेसेट्स बनाना चाहते हो एंड उसके बाद आपको अपने प्रेसेट्स को DNG फाइल में सेव कर लेना है इस तरह से आप अपना खुद का DNG प्रेसेट्स बना सकते हो,आप जिस टोन में चाहो उस टोन में।

DNG प्रेसेट्स

आगे मैं आपको इस ब्लॉग के सहायता से बहुत सारे DNG Presets देने वाला हु तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो भी कर सकते है नहीं तो आपको फोटो एडिटिंग सीखना है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी विजिट कर सकते है नीचे आपको सोशल Icon में लिंक मिल जायेगा।

Join telegram

हेलो दोस्तो, मेरा नाम सचिन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला है। इस वेबसाइट में आपको मैं टेक,ऑटोमोबाइल और देश दुनिया से जुड़े हुए खबरे दूंगा साथ में आपको स्टॉक मार्केट से जुड़े खबरे भी मिलते रहेंगे।

Leave a Comment