Lightroom मोबाइल में फोटो कैसे बनाए?

Lightroom मोबाइल में फोटो कैसे बनाए ये बात तो आप सभी भी जानना चाहते होंगे लेकिन अभी तक आप सोच ही रहे होंगे,लेकिन दोस्तो आज के इस ब्लॉग में Lightroom मोबाइल के बारे में बताने वाला हु मैने इससे पहले भी Lightroom मोबाइल एप के बारे में काफी जानकारी दी है तो आप हमारे ब्लॉग पर उसे भी पढ़ सकते है,लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा की आप Lightroom मोबाइल में फोटो कैसे बना सकते है आशा करता हु ये आर्टिकल आपके लिए लाभदायक साबित हो।

How Do i Edit Photo in Lightroom मोबाइल→

तो चलिए आपको बताता हु की आप Lightroom मोबाइल में फोटो कैसे बना सकते है इसके लिए जरूरी है Lightroom मोबाइल आप को डाउनलोड करना जो की आप प्लेस्टोर पर जाके आसानी से डाउनलोड कर सकते है,यहां तक तो सभी कर लेते है उसके बाद मन में चलता है की हम इसमें अपना फोटो कैसे बनाए,तो दोस्तो बता दू की यह काफी आसान होने वाला है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद।

सबसे पहले आपको Lightroom मोबाइल एप को ओपन करना है उसके बाद आपको अपने फोटो को उसके अंदर जोड़ (इंपोर्ट) देना है,उसके बाद सोचेंगे की अब क्या करे, सबसे पहले बात आता की आपको उसके टूल्स के बारे में पूरी जानकारी हो तभी आप Lightroom मोबाइल एप के अंदर फोटो को आप बना सकते हो आपको में इस ब्लॉग में एक – एक करके सभी टूल्स के बारे में बताने वाला हु तो कृपया करके इस ब्लॉग को आप पूरा जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते है।

Lightroom मोबाइल

Lightroom मोबाइल Tools Explain→

(1). Selective and Heeling Tools→

सबसे पहले आता है सेलेक्टिव एंड हीलिंग टूल्स यह टूल्स सभी के लिए फ्री नही होता है इसको यूज करने के लिए आपको इस टूल के लिए कुछ पैसे देने होते है,लेकिन आपको घबराने की जरूरत नही है मैं बता दू इसके यूज किए बिना भी आप अपने फोटो को अच्छे से एडिट कर पाओगे लेकिन फिर भी इसको यूज करना चाहते है तो मैं इसके बारे में बता देता हु।

Selective:- इस टूल्स के मदद से आप काफी चीजे कर सकते है,जैसे की आप अपने फोटो में सेलेक्टिव टूल्स की मदद से अपने फोटो के किस भी एरिया को सलेक्ट करें उसमे एडिट कर सकते है,इस टूल्स का उपयोग आप अपने फेस को गोरा करने हेतु कर सकते है।

Heeling:- हीलिंग टूल्स के बारे में बताऊं तो आप इस टूल्स की सहायता से अपने फेस के किसी भी दाग दब्बे को आसानी से मिटा सकते है आप सेलेक्टिव और हीलिंग टूल्स की सहायता से अपने फोटो के फेस हो अच्छे से स्मूथ और गोरा कर पाएंगे।

(2).Crop Tools→

इस टूल्स के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत तो नहीं आप सभी को तो पता ही होगा लेकिन फिर भी बता देता हु आप इस टूल्स की मदद से अपने फोटो को क्रॉप कर पाएंगे और अपने फोटो का एंगल भी चेंज कर सकते है।

(3). Presets Tools→

इस टूल्स के अंदर कुछ इफेक्ट होते है जिसे आप अपने फोटो को जल्दी एडिट कर सकते है,अगर आपको अपने फोटो को जल्दी एडिट करना है तो आप इस टूल्स का मदद ले सकते है,और मैने आपको मेरे पीछे दिए गए ब्लॉग में बताया है की आप इसमें खुदका प्रेसेटस भी एड करके यूज कर सकते है अगर आपको उसके बारे में जानना है तो आप हमारे दिए गए पिछले आर्टिकल को पढ़ सकते है।

(4). Auto Tools→

आप इस टूल्स की सहायता से अपने फोटो की लाइटिंग को एक क्लिक में एडजस्ट कर पाएंगे,ये टूल्स आपकी फोटो को ऑटोमैटिक डिटेक्ट करके उसमे लाइट कम है तो अपने हिसाब से ज्यादा या कम कर देता है जिससे आपकी काफी मदद हो जाती है।

(5). Light Tools→

आप इस टूल्स की मदद से अपने फोटो को लाइटिंग या ब्राइटनेस को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते है,यह टूल्स आप सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसलिए जरूरी यह है की इसके बारे में पूरी जानकारी हो अगर आपको इस टूल्स के बारे में जायदा जानना है तो आप यूट्यूब का मदद ले सकते है।

(6). Color Tools→

इस टूल्स में आप अपने फोटो की कलर को एडजस्ट कर सकते है बाकी एप के मुताबिक इस एप में आपको कलर के बहुत एडवांस टूल मिल जाते है जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो की सभी कलर को अपने हिसाब से काम या ज्यादा का सकते है इसलिए यह टूल्स बहुत जरूरी है और आपको बता दू की यह टूल्स सीखने के लिए आप यूट्यूब का मदद ले सकते है तभी आप इस टूल के बारे में सही से जान पाएंगे।

(7). Effect tools→

इसमें आप अपने फोटो में कुछ इफेक्ट डाल पाएंगे जैसे की विग्नेट,क्लैरिटी,टेक्सचर इस तरह के जोकि फोटो एडिटिंग में काफी मदद करता है।

(8). Details Tools→

इस टूल्स की मदद से आप अपने फोटो का डिटेल को एडजस्ट कर सकते हैं और अपने फोटो की क्वालिटी को बढ़ा सकते है साथ ही साथ अपने फोटो में स्मोथनेस भी एड कर सकते है जोकि एक बहुत जरूरी टूल्स बन जाता है

Lightroom मोबाइल के बारे में और जानने के लिए यहां Click करे↓

इसके बाद जितने भी टूल्स है वो उतने ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है,अगर आप इन सभी टूल्स के बारे में अच्छे से जान जाए तो आप अपने फोटो को Lightroom मोबाइल के अंदर बहुत अच्छे तरीके से एडिट कर पाएंगे के, Lightroom मोबाइल में सबसे ज्यादा जरूरी है उसके टूल्स के बारे में जानना जोकि मैने आपको अच्छे से समझा दिया,ज्यादा जानने के लिए आप यूट्यूब का मदद ले सकते है,अगर आपको Lightroom या फिर फोटो से रिलेटेड और भी कुछ जानना है तो आप हमारे पिछले आर्टिकल को पढ़ सकते है मैने आपको वहां काफी चीजे के बारे में बताया है।

Join telegram

हेलो दोस्तो, मेरा नाम सचिन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला है। इस वेबसाइट में आपको मैं टेक,ऑटोमोबाइल और देश दुनिया से जुड़े हुए खबरे दूंगा साथ में आपको स्टॉक मार्केट से जुड़े खबरे भी मिलते रहेंगे।

Leave a Comment