RAW फाईल क्या है? What Is RAW file

RAW फाईल क्या होता है, अगर आप फोटोग्राफी से जुड़े है तो अपने Raw फाइल का नाम तो कई बार सुना होगा, लेकिन आप भी सोचते होंगे की ये Raw फाइल होता क्या है,तो आज के इस ब्लॉग के अंदर Raw फाइल के बारे में पूरी जानकारी आप सभी लोगो को देने वाला हु और सभी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण भी होने वाली है,अगर शायद आप Raw फाइल के बारे में जान ले तो शायद आपके लिए उपयोगी साबित हो तो,इसके लिए आपको इस ब्लॉग को पूरा पढ़ना है मैने सभी चीजे प्वाइंट बाय प्वाइंट बता रखा है तो चलिए शुरू करते है।

Raw File

चलिए तो अब बात करते है की Raw फाइल होता क्या है और इसका क्या यूज है,आप अगर कोई फोटो क्लिक करते है तो उसका एक फॉर्मेट होता है जैसे jpg,Jepg,Png और भी कई तरह के जैसे Pdf इसी तरह से Raw फाइल एक इमेज फॉर्मेट होता है जिसका क्वालिटी बहुत बेहतर होता है अगर आम फोटो से Raw फाइल के फोटो की तुलना करें तो,शायद अब आप जान गए होंगे की Raw फाइल होता क्या है,लेकिन अभी भी इसके बारे में बहुत कुछ जानना है तो इसके लिए ब्लॉग को जरूर पूरा पढ़े क्योंकि अधूरी जानकारी से कोई फायदा नही होने वाला।

Raw फाईल कैसे बनाए या Click करें?

तो दोस्तो Raw फाइल के बारे में जानने के बाद अब सीखते है की आप इस फॉर्मेट में फोटो कैसे बना सकते है और कैसे क्लिक कर सकते है,अगर आप Raw फॉर्मेट में अपने फोटो को बनाना चाहते है तो आप Adobe के द्वारा प्रोवाइड किए हुए एप को यूज कर सकते है जिनको की Raw फाइल बनाने में सबसे बेस्ट माना जाता है अगर आप मोबाइल यूज करते है तो आप Adobe Lightrrom एप का यूज करके अपने किसी भी सिंपल फोटो को Raw फाइल में कनवर्ट कर सकते है जिनके बारे में मैने अपने ब्लॉग में बता रखा है।
अगर आप डायरेक्ट Raw फॉर्मेट में अपने इमेज या पिक्चर को क्लिक करना चाहते है तो Adobe Lightroom मोबाइल के अंदर इनबिल्ड कैमरा देखने को मिल जायेगा जिस के द्वारा आप आसानी से Raw Format मे अपने फोटो को क्लिक कर सकते है।

What is The Advantage Or Disadvantage of RAW file?

अब आपको बताता हु Raw फाईल के फायदे और नुकसान के बारे में सबसे पहले फायदे की बात करूं तो Raw फॉर्मेट में फोटो क्लिक करने से आपकी फोटो की क्वालिटी बिलकुल भी कम नहीं होती और अगर आप इसको एडिट करना चाहो तो बिलकुल सेम क्वालिटी में आपकी फोटो एडिट होगी,अगर आप Raw फॉर्मेट में फोटो क्लिक करते है तो वो समान्य फोटो के तरह आपकी गैलरी में दिखेगा जो की पीडीएफ फाइल नहीं दिखता है।
अगर इसके नुकसान के बारे में बात करे तो आप Raw फाईल के फोटो को अपने मोबाइल के सभी एप में एडिट नहीं कर सकते है,और इसको शेयर करने के लिए आपको Pdf फाइल के तरह प्रोसेस करना पड़ता है।

What Is The Difference between JPEG And RAW file?

RAW

आप दिए गए पिक्चर की मदद से समझ सकते है की नॉर्मल फोटो JPEG और RAW फोटो में क्या फर्क होता है, और मैने आपको Raw फाईल के बारे में सभी चीजे डिटेल्स में बता दी है आप ध्यान से पढ़ सकते है।

RAW file बनाना सीखें→

DOWNLOAD DNG FILE

Join telegram

हेलो दोस्तो, मेरा नाम सचिन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला है। इस वेबसाइट में आपको मैं टेक,ऑटोमोबाइल और देश दुनिया से जुड़े हुए खबरे दूंगा साथ में आपको स्टॉक मार्केट से जुड़े खबरे भी मिलते रहेंगे।

Leave a Comment