अगर दोस्तो आप भी फोटो एडिट करते हो या फिर फोटो एडिट करना चाहते हो तो ,आप भी बहुत कन्फ्यूज होते होंगे की अपने फोटो एडिटिंग के लिए सही बैकग्राउंड कैसे चुने तो दोस्तो ये प्रॉब्लम बहुत लोगो के साथ हो जाता हा की वो फोटो एडिट करने के लिए बैकग्राउंड ही नहीं सेलेक्ट कर पाते है की कोन सा बैकग्राउंड उनके फोटो पर सही लगेगा,इसके चक्कर में काफी टाइम अपना वेस्ट कर देते है और फोटो एडिटिंग में सबसे महत्वपूर्ण काम होता है की उसके बैकग्राउंड को सलेक्ट करना क्योंकि तभी उसके आगे का प्रोसेस कर पाओगे उसके बाद थोड़ा बहुत Retouching और png एड करते है और आपका फोटो एडिट हो जाता है।
Photo Editing के लिए सही बैकग्राउंड कैसे चुने→
तो आज के इस आर्टिकल के द्वारा बताने वाला हु की आप फोटो एडिटिंग करने के लिए सही बैकग्राउंड कैसे सेलेक्ट करे और साथ में ही कुछ बैकग्राउंड देने वाला हु जोकि बहुत कमाल का होने वाला है जिसका यूज करके अपने फोटो को बहुत बेहतरीन बना पाओगे और इस बैकग्राउंड का यूज अपने लैपटॉप,कंप्यूटर और मोबाइल में यूज करके एडिट कर पाओगे,और ये सभी Hd में होने वाला है जिससे आपका फोटो का क्वालिटी कम नही होने वाला है बिलकुल भी तो चलिए शुरू करते है।
फोटो एडिटिंग के लिए बैकग्राउंड चुनने का तरीका→
अपने फोटो एडिटिंग के लिए background सेलेक्ट करना एक भारी काम लगता है,लेकिन आज मैं आपको जो टिप्स दूंगा उससे आप आसानी से अपने किसी भी फोटो एडिटिंग के लिए बैकग्राउंड को आसानी से ढूंढ पाओगे साथ ही बताऊंगा की आप उस तरह का background डाउनलोड कहां से डाउनलोड कर सकते हो,तो सबसे पहले ये देखना चाहिए की आपका फोटो जिसको एडिट करने वाले हो वो किस टाइप का इमेज हा,उसके बदौलत हम अपने बैकग्राउंड को सेलेक्ट करे है आपको कुछ ऐसे प्वाइंट बताता हु जिसको ध्यान में रख के अपने फोटो एडिटिंग के लिए background सेलेक्ट कर पाओगे।
1. इमेज का क्वालिटी चेक करना,ये भी महत्वपूर्ण है।
2. ओरिजनल फोटो इसको आप एडिट करना चाहते हा उसका background किस तरह का है।
3. इमेज में किस चीज का Background है वह भी देखना।
4. आप अपने फोटो के Pose के हिसाब से भी बैकग्राउंड को सेलेक्ट कर सकते है।
5. इमेज के लाइटिंग के हिसाब से भी आप बैकग्राउंड सेलेक्ट कर सकते है।
मैने आपको जितना प्वाइंट बताया आप इसके हिसाब से आप अपने फोटो एडिटिंग के लिए बैकग्राउंड को आसानी से सेलेक्ट कर सकते हो और आपको आगे कुछ फोटो एडिटिंग के टिप्स और ये भी बताऊंगा की आप फुल Hd में बैकग्राउंड कहां से डाउनलोड कर सकते हो।
फोटो एडिटिंग के बारे में और यहां से जाने→
full Hd background कहां से डाउनलोड करे→
अभी तक आपको मैने बता दिया किस तरह से आप अपने फोटो एडिट के लिए सही बैकग्राउंड सेलेक्ट कर सकते हो लेकिन अब मैं ये बता देता हु की फोटो एडिटिंग के लिए आप फुल Hd में बैकग्राउंड कहां से डाउनलोड करोगे साथ ही में मैं आपको कुछ background भी देने वाला हु तो ब्लॉग पर बने रहे।
Hd background डाउनलोड करने के लिए आप गूगल की सहायता ले सकते है आपको वहां पर सर्च करना हा फुल HD Background तो आपके सामने ढेर सारा बैकग्राउंड आ जायेगा लेकिन वहां से डाउनलोड नहीं करना है, सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड पर कर लेना हा उसके बाद जो background डाउनलोड करना है उसको ओपन कर लेना है उसके बाद आपको थोड़ा देर इंतजार करके उस background को डाउनलोड कर सकते है और वह background अपने ओरिजनल क्वालिटी में डाउनलोड हो जायेगा।
आप कई सारी वेबसाइट से भी Hd में background को डाउनलोड कर सकते है जैसे की Unplash,pixabay,Pintrest इस तरह से कई वेबसाइट से Hd में background को डाउनलोड कर सकते है।