फोटो बैकग्राउंड के कलर कैसे चेंज करे? पूरी जानकारी

हेलो दोस्तो कैसे हो आपसभी लोग आशा करता हु ठीक ही होंगे,आज मैं आपको बताने वाला हु की आप अपने फोटो के बैकग्राउंड का कलर चेंज कैसे कर सकते हो वो भी अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से,बहुत लोगो को लगता है की ये सिर्फ हम लैपटॉप और कंप्यूटर में कर सकते है ऐसा नहीं है,आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की अपने फोन में ही अपने फोटो के बैकग्राउंड कलर को चेंज कर पाओगे यानी बदल पाओगे तो पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हा तो पूरा पढ़ने का कष्ट जरूर करे।

How do i Change background color→

चलिए दोस्तो मैं बताता हु आजके इस पोस्ट में फोटो के बैकग्राउंड के कलर को चेंज करना यानी बदलना वो भी आपके मोबाइल फोन में,उसके लिए आपको यह तय कर लेना है की आपको किस फोटो के बैकग्राउंड का कलर चेंज करना है और ये चीज हम कई सारे मोबाइल एप्स में कर सकते है तो सभी एप्स के बारे में पूरी जानकारी के साथ बताने वाला हु,और साथ में यह भी बताऊंगा की आपके लिए कोन सा बेस्ट होने वाला है और आपके मोबाइल फोन में कौन सा मोबाइल एप सही से काम करेगा तो चलिए शुरू करते है।

Lightroom मोबाईल के द्वारा↓

आप सभी लोग तो लाइटरूम के बारे में जानते ही होंगे क्योंकि मैंने आपको इसके बारे में पिछले कुछ पोस्ट में बहुत जानकारी दी है अगर अपने वो सारे पोस्ट नहीं पढ़े है अभी तक तो एक बार जाके जरूर पढ़े मैने आपको लाइटरूम के हर एक चीज के बारे में पूरे डिटेल्स में बताया है,तो आप इसके सहायता से भी अपने फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर पाओगे,इसमें फोटो के बैकग्राउंड के कलर को चेंज करने लिए आपको Selective टूल्स का मदद लेना होगा,आप स्लेक्टिव टूल्स की सहायता से अपने फोटो के बैकग्राउंड के कलर को आसानी से चेंज कर पाओगे।

Picsart एप के द्वारा→

आप Picsart मोबाइल एप में भी अपने फोटो का बैकग्राउंड को कलर आसानी से चेंज कर सकते है अगर अपने पहले Picsart एप को यूज क्या है तो इसके बारे में आप जानते होंगे नहीं तो आप हमारे वेबसाइट पर इसके बारे में पढ़ सकते है इसके अंदर बहुत सारे टूल्स होते है जैसे की Cut,Fx, selective इस तरह के कई टूल्स इसमें दिए रहते है जिसका यूज करके आप पिक्सार्ट मोबाइल के अंदर बैकग्राउंड के कलर को चेंज कर पाओगे।
उसके लिए आपको Fx वाले टूल्स में जाना है वहां पर आपको कलर वाले सेक्शन में जाना होगा उसके बाद आप उस टूल्स के सहायता से बैकग्राउंड के color को तो चेंज कर लोगे इसके साथ साथ वहां आपका पूरा फोटो का ही कलर चेंज हो जायेगा उसके लिए आप वहां पर इयरेसर वाले टूल्स की मदद से यूज तुरंत सॉल्व कर सकते हो।

प्रेसेट्स का यूज करें→

Presets का यूज करके भी बैकग्राउंड के कलर को आसानी से चेंज क्या जा सकता है,और मैने Presets के बारे में भी आपको बता रखा हा आप देख सकते है,इसमें भी 2 तरह के प्रेसेट्स होते है एक DNG दूसरा XMP इनका यूज करके भी आप कलर चेंज कर पाओगे,लेकिन सबसे आसान होता है xmp प्रेसेट्स इसका यूज करके मात्र एक क्लिक में अपने फोटो के बैकग्राउंड के कलर को चेंज कर पाओगे और ध्यान रहे की ये प्रेसेट्स सिर्फ आप अपने Lightroom मोबाइल एप में ही यूज कर सकते हो बाकी किसी भी एप में नही।

कंक्लूशन↓

मैने आपको काफी सारे टिप्स दे दिया बैकग्राउंड के कलर को चेंज करने के लिए अब मैं आपको बता देता हु की बैकग्राउंड को कैसे चेंज कर सकते हो,तो ये करना भी बहुत ही आसान है उसके लिए आपको बहुत सारे एंड्रॉयड एप आपको प्लेस्टोर पर उपलब्ध मिल जाते है तो उसके मदद से आप बैकग्राउंड को भी बदल पाओगे।

System रिक्वायरमेंट

इन सभी एप का यूज करने के लिए आपके फोन में कुछ रिक्वायरमेंट का होना भी जरूरी है,जैसे की आपके फोन में कुछ रेम खाली होना चलिए कम से कम 2gb और फोन में कुछ स्टोरेज का भी होना जरूरी है साथ ही में एंड्रॉइंड 10 हो तो ज्यादा बेहतर है,अगर आपके फोन में ये रिक्वायरमेंट कंप्लीट है तो ये सारे टिप्स को यूज करने के लिए कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी।

और ज्यादा जाने→

Join telegram

हेलो दोस्तो, मेरा नाम सचिन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला है। इस वेबसाइट में आपको मैं टेक,ऑटोमोबाइल और देश दुनिया से जुड़े हुए खबरे दूंगा साथ में आपको स्टॉक मार्केट से जुड़े खबरे भी मिलते रहेंगे।

Leave a Comment