Before एंड After फोटो एडिटिंग कैसे करे? मोबाइल से

आजकल के इस डिजिटल दुनिया में हम अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर हर जगह शेयर करना पसंद करते है, करे भी क्यों न और इसमें सभी लोग सोचते है कुछ अलग तरह का फोटो शेयर करे जोकि लोगो को आश्चर्यचकित करदे,वो चीज तो ऐसे नहीं होगा उसके लिए आपको before एंड after फोटो एडिटिंग को सीखना जरूरी है,आजकल हर जगह सोशल मीडिया पर कुछ मॉडल्स,एक्टर अपने फोटो को शूट करवाते है अच्छे से उपर से उसमे एडिट भी रहता है, तो दोस्तो आप भी अपने फोटो को अब फोटो को एडिट कर पाओगे।

किसी भी फोटो को एडिट कैसे करे→

आज हम जानेंगे की आप अपने को किस प्रकार अपने मोबाइल में एडिट कर सकते हो,अपने बहुत जगह before एंड After फोटो एडिट देखा होगा और आपने थंबनेल में देख लिया होगा उस तरह से आपको बताऊंगा की आप अपने मोबाइल फोन के जरिए किस तरह से Before एंड after फोटो एडिटिंग कर पाओगे,सभी चीजे स्टेप बाय स्टेप आपको बताने वाला हु जिसको आपको ध्यान से पढ़ना है जोकि सबसे ज्यादा जरूरी है।

अपने फोटो का बैकग्राउंड कैसे change करे→

सबसे पहले आपको अपना फोटो सलेक्ट कर लेना है उसके बाद Before एंड after फोटो एडिटिंग के लिए आपको अपने फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करना होगा यानी की हटाना होगा,जिसको आप बहुत सारे तरीके के द्वारा कर सकते है जिनमे से कुछ तरीके आपको बताने वाला हु जिसका यूज करके आप फोटो का बैकग्राउंड हटाना सिख पाओगे।

(1).फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करने के लिए आप Google का भी यूज कर सकते हो जैसे की आप Google पर search करोगे Remove.bg जिसको सर्च करने के बाद आप एक वेबसाइट पर आ जाओगे जहां आप ऑनलाइन अपने Photo के बैकग्राउंड को Remove कर पाओगे।

(2).ऐसे कई एप है जिसके द्वारा आप अपने photo के बैकग्राउंड को Remove कर सकते हो,कुछ ऐसे एप्स जिससे आप ऑटोमैटिक बैकग्राउंड को Remove कर सकते है Photoroom,Automatic Bg Remover, इस तरह के एप जोकि आपको Playstore पर मिल जायेगा।

(3).इसके बाद आप मेन्यूली भी अपने फोटो के बैकग्राउंड को Remove कर सकते है मैं आपको कुछ ऐप्स का नाम बता देता हु जिससे आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को अपने हिसाब से Remove कर पाओगे।
1. Picsart
2. snapseed
3. Photo editor pro

Photo में background कैसे एड करे→

अब अगला स्टेप आता है,अभी तक आपने अपने Photo के background को रिमूव तो कर लिया अब बारी आती है बैकग्राउंड को एड करने का उसके लिए आपको जिस तरह का फोटो एडिटिंग करना है उस तरह के Background को यूज करना है।

अगर आपको बैकग्राउंड सेलेक्ट करने में कोई भी प्रेसनी आती है तो आप इस आर्टिकल को Read कर सकते है।

इस method को कई एप्स के द्वारा भी कर सकते है तो मैं आपको बताता हु कैसे करना है।

Picsart का Use करके-

Picsart का use करके अपने फोटो में बैकग्राउंड को आप एड कर सकते है,उसके लिए आपको जिस बैकग्राउंड को एड करना है उसे Picsart में Open करना है उसके बाद आपको add Photo वाले option में जाके आपको अपने Cut Out वाले फोटो को एड कर लेना है,उसके बाद जो भी Png यूज करना है आप इसी तरीके से कर सकते हो।

Picsart से फोटो एडिटिंग कैसे करे

Snapseed का यूज करके-

Snapseed का यूज करके आप अपने फोटो में बैकग्राउंड को एड कर सकते हो उसके लिए आपको Snapseed app को open करना है उसके बाद आपको Tools वाले section में जाके आपको Double एक्सपोजर को सेलेक्ट कर लेना है आप इसकी मदद से भी बैकग्राउंड एड कर सकते है और साथ में Png Add कर सकते है।

Snapseed से फोटो एडिटिंग कैसे करे

Photo को retouching जरूर करे→

सारी चीजे होने के बाद लास्ट में आपको अपने फोटो को Retouch करना बहुत जरूरी है जिसकी सहायता से आप अपने Photo को background से मैच कर पाओगे जोकि बहुत जरूरी है,अगर आप ये प्रोसेस नही करते है तो आपका फोटो real Look नहीं देगा जिससे आपका फोटो अच्छा देखने में नहीं लगेगा।

photo को retouch करने के लिए आप lightroom Presets का भी यूज कर सकते हो नहीं तो आप मैनुअली भी फोटो को Retouch कर सकते हो उसके लिए आपको Lightroom Tools का जानना बहुत जरूरी है तभी आप सही से अपने फोटो में Color Grading कर पाओगे।

Colclusion →

ये सारे Step को Follow करने के बाद आप आसानी से Before एंड after फोटो एडिटिंग आप सिख जाओगे,आपको मैने जो भी स्टेप बताया बस आपको वही सारी चीजे करना है अन्यथा आप सही से Before एंड after फ़ोटो एडिटिंग आप सही से नहीं कर पाओगे आशा करता हु आपको यह Artical लाभदायक लगा होगा।

Join telegram

हेलो दोस्तो, मेरा नाम सचिन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला है। इस वेबसाइट में आपको मैं टेक,ऑटोमोबाइल और देश दुनिया से जुड़े हुए खबरे दूंगा साथ में आपको स्टॉक मार्केट से जुड़े खबरे भी मिलते रहेंगे।

Leave a Comment