Best फोटो एडिटिंग टूल्स – Photo editing tools

सभी लोग तो अपने फोटो को एडिट करने के पीछे पड़े रहते है आजकल के जमाने में,बैठ के फोटो एडिटिंग के बारे में Google पर ढूंढते रहते है बहुत सारे लोग तो Photo Editing के एप्स के बारे में Search करते है लेकिन वो इस बात को भूल जाते है की फोटो एडिटिंग में उसके एप्स से ज्यादा महत्व होता है उसके अंदर दिए गए फोटो एडिटिंग tools का अगर आप उसको जान जाते है तो आप अपने image को किसी भी तरीके से एडिट कर सकते है चाहे वो आपके फोन में हो या फिर लैपटॉप में और Tools लगभग सभी एडिटिंग सॉफ्टवेयर में समान देखने को मिल जाता है,इसलिए आपको ज्यादा ध्यान फोटो एडिटिंग Tools पर रखना चाहिए।

आज मैं आपको फोटो एडिटिंग tools के बारे में बताऊंगा जोकि आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले है,अगर आप इन फोटो एडिटिंग Tools के बारे में जान जाते है तो आपके लिए फोटो एडिटिंग बहुत ही आसान हो जाने वाल है और आपको कुछ गलतियों के बारे में बताऊंगा जोकि आप किसी भी फोटो के बनाने के दौरान करते है।

Photo एडिटिंग के Tools का महत्व↓

अगर आपको फोटो एडिटिंग tools के बारे में जानकारी के बिना आप फोटो एडिट करते है तो आप सही से फोटो एडिटिंग नही कर पाएंगे,आपको फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के आंतरिक Tools के बारे में जानकारी नहीं होगी तो आपको फोटो को एडिटिंग के समय काफी प्रेसानी का सामना करना पड़ सकता है,इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है की आप फोटो एडिटिंग के लिए इसके महत्वपूर्ण टूल्स के बारे में जाने।

किसी भी सॉफ्टवेयर के टूल्स को जानने के बाद आप उस सॉफ्टवेयर में अपने सभी चीजे अपने तरीके से अंजाम दे पाएंगे और Photo Editing के लिए टूल्स के बारे में आप जान जायेंगे तो आप किसी भी एप या फिर सॉफ्टवेयर में अपने फोटो को बना सकते है,अगर आपको उसके टूल्स के बारे में जानकारी नहीं होगा तो आप कुछ नही कर पाएंगे।

Editing के लिए कुछ महत्वपूर्ण Photo editing टूल्स→

फोटो एडिटिंग में उपयोग किए जाने वाले आपको कुछ महत्वपूर्ण Tools के बारे में बताने जा रहा हु जोकि आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है और आपके फोटो Editing के समय का बचत कर सकता है।

(1). Crop
(2). cut Out
(3). Brush
(4). Adjust
(5). slective
(6). Effect

(1). Crop Tools

Crop Tools एक बहुत महत्वपूर्ण टूल्स फोटो एडिटिंग में होता है आप इस टूल्स के अंदर फोटो को आसानी से Crop कर पाते है यानी की इसका मतलब होता है की अगर आपके फोटो का साइज ज्यादा लम्बा है या फिर जुड़ा चौड़ा है तो उसको आप इस Tools की सहायता से साइड से या फिर ऊपर नीचे अपने मरजी से काट कर अपने साइज के हिसाब से कर सकते है और यह Tools सभी एप्स में एकसमान होता है।

(2). Cut Out Tools→

Cut Out टूल्स के बारे में जानकर आप बहुत ही खुश होने वाले हो अगर आपको इसके बारे में पहले से ही पता है तो आप इससे आगे वाले Tools के बारे में पढ़ सकते है अगर नहीं पता तो इसको पूरा पढ़े,इस Tools की सहायता से अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हो यानी की अगर आपके फोटो में किसी भी चीज के बैकग्राउंड को हटाना है या फिर रिमूव करना है तो इस टूल्स की मदद से आप कर सकते हो।

(3). Brush Tools→

Brush Tools फोटो एडिटिंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण टूल्स में से एक है आप इस टूल्स के सहायता से अपने फोटो के बैकग्राउंड में कुछ भी Draw कर सकते हो या रंग सकते हो और आप चाहो तो Brush Tools की सहायता से अपने फोटो के बैकग्राउंड को भी बदल सकते हो ये टूल्स आपको एंड्रॉयड एप में भी देखने को मिल जाता है।

(4). Adjust tools→

Adjust Tools की सहायता से आप अपने फोटो के सभी चीजों को Adjust कर पाओगे जैसे की लाइट को,कलर को इस तरह के बहुत सारे चीजों को एक टूल्स के मदद से एडजस्ट कर सकते हो,इसके अंदर भी आपको कई टूल्स या सेटिंग मिल जाते है जोकि एंड्रॉयड ऐप्स में या सॉफ्टवेयर में आपको अलग अलग देखने को मिल सकता है इसलिए यह भी एक महत्वपूर्ण फोटो एडिटिंग Tools आपके लिए बन सकता है।

(5). selective Tools→

इस फ़ोटो एडिटिंग tools के बारे में मैने आपको पिछले आर्टिकल में भी विस्तार से बता रखा है और इसके उपयोग के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी आपको दे दी गई है लेकिन फिर भी कुछ जानकारी आपको प्रस्तुत कर देता हु आप इस फोटो एडिटिंग tools की सहायता से किसी भी चीज को सेलेक्ट करे उसके अंदर अपने हिसाब से एडजस्टमेंट कर सकते हो।

(6). Effect Tools→

Effect Tools एक महत्वपूर्ण टूल्स में से एक है इसके बिना आपका पूरा फोटो एडिटिंग ही अधूरा है आप सभी टूल्स का यूज करने के बाद इसका यूज करोगे तभी आपका फोटो एडिटिंग पूरा होगा वरना अधूरा लगेगा क्योंकि जब तक आप फोटो एडिटिंग करते समय उसमे Effect एड नहीं करते हो तो आपका फोटो अच्छा नहीं लगता है।

Photo Editing के लिए कौन सा Tools बेस्ट है→

आपको मैने उपर जितने भी फोटो एडिटिंग Tools के बारे में बताया है वो आपको हर के फोटो एडिटिंग एप्स के अंदर देखने को मिल जायेगा जिसका उपयोग शायद आप जान ही चुके होंगे और आपको आगे नाम भी बताऊंगा की आपको ये फोटो एडिटिंग Tools किस किस एप्स में देखने को मिलेगा साथ ही में कुछ बेस्ट फोटो एडिटिंग के एप्स का भी नाम बताऊंगा जिससे आपको फोटो एडिटिंग में बहुत मदद मिल सकती है।

और जितने भी आपको मैने फोटो एडिटिंग Tools के बारे में बताया सभी टूल्स बहुत ही महत्वपूर्ण है और फोटो एडिटिंग के लिए बेस्ट है और सभी टूल्स का काम आपको एक फोटो एडिटिंग करने में लग सकता है।

Conclusion→

ये सभी फोटो Editing टूल्स आपको सभी एंड्रॉयड फोटो एडिटिंग एप्स में देखने को मिल जायेगा जैसे की Picsart,Lightroom,Snapseed, और भी कई सारे और ये सारे एप्स आपको Playstore पर आसानी से उपलब्ध मिल जायेगा जिसको आप डाउनलोड कर सकते है और मुफ्त में यूज भी कर पाएंगे ,और आशा करता हु ये सारे टूल्स आपके लिए लाभकारी साबित हो और आपको हमारे आर्टिकल से कुछ जरूर सीखने को मिला होगा और आपको अब फोटो एडिटिंग में बहुत आसानी हो।

Photo Editing के बारे में और भी जाने

Join telegram

हेलो दोस्तो, मेरा नाम सचिन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला है। इस वेबसाइट में आपको मैं टेक,ऑटोमोबाइल और देश दुनिया से जुड़े हुए खबरे दूंगा साथ में आपको स्टॉक मार्केट से जुड़े खबरे भी मिलते रहेंगे।

Leave a Comment